आरईईटी(REET) मेंस नोटिफिकेशन जारी.. हुआ है बड़ा बदलाव जाने सभी बातें जो अभ्यर्थियों को पता होनी चाहिए

REET Mains Notification released 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने रेट 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है आपको बता दें रीट भर्ती की अभ्यर्थियों को बहुत दिन से इंतजार था कि कब इसका नोटिफिकेशन आएगा फाइनली बोर्ड ने 7759 पदों पर भर्ती जारी कर दी है.

आपको बता दें इसमें अध्यापक लेवल 2 के 2123 पद हैं और अध्यापक लेवल एक के 5636 पद हैं. इस बार राजस्थान के इतिहास में यह है सबसे कम वैकेंसी है जो अध्यापक थर्ड ग्रेड के लिए आई है. जो भी अभ्यर्थी रीट 2026 परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं वह इस पोस्ट को ध्यान पूर्वक पढ़ें आपको बता दें रीट मेंस 2026 की परीक्षा तिथि 17 जनवरी से 21 जनवरी 2026 तक रहेगी. आगे हम इस भर्ती से संबंधित सभी जानकारी आपको उपलब्ध करा रहे हैं और आपको कैसे इसे अप्लाई करना है वह भी हम आपको बता रहे हैं।

REET Mains Notification released 2025

REET Mains 2025 – मुख्य जानकारी एक नज़र में

विवरणजानकारी
📅 परीक्षा का नामREET Mains 2025 (Rajasthan Eligibility Examination for Teachers – Mains)
🏢 आयोजक संस्थाराजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB)
🧾 पदों की संख्या7,759 पद
📚 पद का प्रकारप्राथमिक शिक्षक (Level 1) और
उच्च प्राथमिक शिक्षक (Level 2)
📅 परीक्षा की संभावित तिथिजनवरी 2026 (17 से 21 जनवरी के बीच संभावित)
🌐 आवेदन मोडऑनलाइन
🗓️ आवेदन प्रारंभ7 November 2025
🔗 आधिकारिक वेबसाइटhttps://rsmssb.rajasthan.gov.in

💰 REET Mains 2025 आवेदन शुल्क

श्रेणीआवेदन शुल्क
सामान्य / ओबीसी₹600
एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी₹400
संशोधन शुल्क (यदि लागू)₹300

🧠 REET Mains 2025 Eligibility Criteria & Vacancy

Post NameVacancyQualification
REET Level-I (Class 1-5)563612th Pass + Diploma in education (D.ED) + REET Pass
REET Level-II (Class 6-8)2123Graduate + Degree in Education (B.ED) + REET Pass

📚 REET Mains 2025 Selection Process

चरणविवरण
1.लिखित परीक्षा (Mains Exam)
2.दस्तावेज़ सत्यापन
3.मेरिट सूची के आधार पर नियुक्ति

Also Check:SEBI Grade A Recruitment 2025

📎 REET Mains 2025 – Important Links

Official NotificationClick Here
Apply OnlineClick Here
Official WebsiteRSSB

REET Mains 2025 FAQs

Q1. REET Mains 2025 की परीक्षा कब होगी?
Ans. जनवरी 17 से 21 जनवरी 2026 में आयोजित होने की संभावना है।

Q2. REET Mains में कितने प्रश्न होंगे?
Ans. कुल 150 प्रश्न होंगे, प्रत्येक 2 अंक के।

Q3. क्या REET पास होना जरूरी है?
Ans. हाँ, REET पास उम्मीदवार ही Mains परीक्षा के लिए योग्य हैं।

Q4. क्या दोनों स्तर (Level 1 और 2) में आवेदन किया जा सकता है?
Ans. यदि आपकी योग्यता दोनों के लिए है, तो हाँ।

Q5. REET Mains के लिए आवेदन शुल्क कितना होगा?
Ans. सामान्य वर्ग ₹600 और आरक्षित वर्ग ₹400 (संभावित)।

Leave a Comment