daily current affairs in Hindi 2023: प्रतियोगी एक्जाम के लिए वन लाइन दैनिक समसामयिकी घटनाक्रम :

daily current affairs in Hindi 2023: प्रतियोगी एक्जाम के लिए वन लाइन

प्रतियोगी परीक्षाओं में daily current affairs in hindi सेक्सन से अवश्य ही प्रश्न पूछे जाते हैं| यह प्रतियोगी परीक्षाओं में अहम भूमिका निभाता है| इसी को ध्यान में रखते हुए हमने इस लेख के माध्यम से नियमित रूप से दैनिक घटनाक्रम पर आधारित विभिन्न समसामयिक मुद्दे जैसे-राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक, प्रौद्योगिकी, विज्ञान, चर्चित व्यक्तित्व, आदि |

इस लेख के माध्यम से हम daily current affairs in Hindi 2023 , विभिन्न प्रश्न उत्तरों का लेख शामिल करेंगे | जिसे नियमित रूप से अपडेट किया जाएगा| यहां पर आप प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण नियमित रूप से जनरल अवेयरनेस के सवालों से परिचित हो सकेंगे | और आगामी एग्जाम के लिए इस अनुभाग से पूछे जाने वाले प्रश्न उत्तरों की तैयारी पूर्ण कर सकेंगे |

daily current affairs in Hindi : 02 मई 2023 :

प्रश्न . बीते 110 सालों बाद हाल ही में कहां पर बाघ देखा गया ?

उत्तर -हरियाणा (यमुनानगर के कालेसर नेशनल पार्क में,

प्रश्न. हाल ही में प्रतिष्ठित ग्लोबल रेस पूरी करने वाले पहले भारतीय कौन बने है ?

उत्तर -अभिलाष टॉमी

प्रश्न . हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाँ ” नमो मेडिकल एजुकेशन रिसर्च इंस्टीट्यूट” का उद्घाटन किया है ?

उत्तर -सिलवासा

प्रश्न . भारतीय सेना ने कहाँ आर्टिलरी रेजिमेंट में महिला अधिकारियों का पहला बैच कमीशन किया है ?

उत्तर -चेन्नई

प्रश्न . हाल ही में किस आईआईटी ने ” साइबर सुरक्षा कौशल कार्यक्रम ” का शुभारंभ किया है ?

उत्तर -IIT कानपुर

प्रश्न . किसके द्वारा कारीगरों और बुनकरों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हथकरघा हस्तशिल्प पोस्टर लॉन्च किया है?

उत्तर -पीयूष गोयल

प्रश्न . किसके द्वारा ” रिफ्लेक्शन” नामक नई पुस्तक का लोकार्पण किया गया है ?

उत्तर -केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी

प्रश्न . हाल ही में भारत ने किस देश के साथ क्वालिटी इन्फ्राट्रक्चर पर नए वर्क प्लान पर हस्ताक्षर किए हैं?

उत्तर -जर्मनी

प्रश्न . प्रधानमंत्री मोदी जी नेFM रेडियो कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए कितने FM ट्रांसमीटरों  का उद्घाटन किया है?

उत्तर -91

प्रश्न . हाल ही में” आयुष्मान भारत दिवस” कब मनाया गया है?

उत्तर -30 अप्रैल

प्रश्न . हाल ही में किस राज्य को स्वच्छता के लिए HUDCO पुरस्कार मिला है?

उत्तर -उत्तर प्रदेश

प्रश्न . हाल ही में केंद्रीय कैबिनेट ने देश में कितने नर्सिंग कॉलेजों की स्थापना को मंजूरी प्रदान की है?

उत्तर -157 कॉलेज

प्रश्न . हाल ही में नेशनल मेडिकल डिवाइस पॉलिसी के तहत कितने मेडिकल डिवाइस की स्थापना की जाएगी ?

उत्तर -4

प्रश्न . हाल ही में किसके द्वारा ” प्रमोटिंग मिलट्रस इन डाई ट्रस्ट बेस्ट प्रैक्टिसेज अक्रोस स्टेटस/UT ऑफ इंडिया” पुस्तक जारी की गई?

उत्तर -नीति आयोग

प्रश्न . हाल ही में किस मेट्रो ने ” ग्रीन वर्ल्ड अवार्ड 2023″ जीता है?

उत्तर -चेन्नई मेट्रो

प्रश्न . हाल ही में ” एयर इंडिया का मुख्य तकनीकी अधिकारी किसे नियुक्त किया गया है?

उत्तर -सिसिरा कांता दास

प्रश्न . हाल ही में साइंस 20 इंगेजमेंट ग्रुप की बैठक कहां आयोजित हुई?

उत्तर -लक्ष्यदीप

प्रश्न . भारत का प्रथम केबल स्टे रेल ब्रिज (अंजी खड्ड ) हाल ही में कहां बनकर तैयार हुआ है?

उत्तर -जम्मू कश्मीर

प्रश्न . हाल ही में ‘ परमाणु ऊर्जा आयोग के नए अध्यक्ष के रूप में कौन नियुक्त हुए हैं?

उत्तर -AK मोहंती

प्रश्न . हाल ही में इंफोसिस को पीछे छोड़ भारत की छठी मूल्यवान कंपनी कौन सी है?

उत्तर -ITC

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top