इस लेख के माध्यम से आप आज 18 SEPTEMBER 2023 Current Affairs से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्नों को पढेंगें| लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में Current Affairs विषय पर सवाल पूछे जाते है|
विभिन्न एग्जाम जैसे- रेलवे, बैंक, एसएससी, मध्य प्रदेश पुलिस, एवं विभिन्न राज्य स्तरीय एवं केंद्र स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं में Today Current Affairs के सवाल अहम भूमिका निभाते हैं| इसलिए आप को रोजाना दैनिक समसामयिक प्रश्नों का जरूर अध्ययन करना चाहिए|
18 September 2023 Current Affairs: हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी,18 Sep 2023
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कब दिल्ली मेट्रो की एयरपोर्ट लाइन के विस्तार का उद्घाटन किया जो यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25 पर समाप्त होगी- 17 सितंबर
- हाई स्पीड कोरिडोर को द्वारका सेक्टर 21 से यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25 तक बढ़ाया गया है|
- उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ में जगदीप धनखड़ ने 17 सितंबर को नई दिल्ली में नए संसद भवन में पांच दिवसीय संसदीय सत्र के 1 दिन पहले, नए संसद भवन के किस द्वार पर झंडा फहराया- ” गज द्वार”
- यूपी सरकार पीएम कुसुम योजना के तहत कितने सोलर फोटोवॉल्टिक सिंचाई पंप स्थापित करेगी- 30,000 |
- यूपी सरकार पीएम कुसुम योजना के तहत 434 करोड रुपए खर्च करेगी|
- मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग का स्थापना दिवस 13 सितंबर 2023 को कहां मनाया जाएगा-भोपाल स्थित प्रशासनिक अकादमी|
- हाल ही में ब्रिटेन सरकार ने किस तारीख से वीजा शुल्क में वृद्धि करने की घोषणा की है- 4 अक्टूबर 2023|
- मध्यप्रदेश में पहले सहकारिता विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी |
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के किस जिले में 14 सितंबर 2023 को पेट्रोकेमिकल कॉन्प्लेक्स का भूमि पूजन किया है-सागर जिले के बीना में|
- 15 सितंबर 2023 को मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल को लंदन में किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है-अंतर्राष्ट्रीय उत्कृष्टता |
- मध्यप्रदेश के भोपाल स्थित केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय में हिंदी पखवाड़े की शुरूआत किस साहित्यकार के जनशताब्दी स्मरण के रूप में शुरू हुई-हरिशंकर परसाई
- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 18 सितंबर को खंडवा जिले के ओमकारेश्वर में आदि गुरु शंकराचार्य जी की कितने फीट ऊंची बहु धातु प्रतिमा का अनावरण करेंगे- 108 फीट |
- इस प्रतिमा में 16 फीट ऊंचे पत्थर से बना कमल का आधार और 75 फीट ऊँचा पेंडीस्टल है| वही प्रतिमा में 45 फीट ऊंचा शंकर स्तंभ आदि गुरु शंकराचार्य की जीवन यात्रा को दर्शाता है| इस मूर्ति के निर्माण में 250 टन stainless-steel का उपयोग हुआ है|
- हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश की मुख्यमंत्री लाडली बहनों के लिए आवास योजना का शुभारंभ किया है|
- हाल ही में भारत के शांतिनिकेतन स्थल को यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल किया गया है यह कहां स्थित है-पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में
- 1921 में शांतिनिकेतन में एक वैश्विक विश्वविद्यालय की स्थापना की गई|
- प्रोजेक्ट चीता के 1 साल पूरा होने के उपलक्ष्य में कूनो राष्ट्रीय उद्यान में एक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, यह कहां स्थित है-मध्य प्रदेश
- हाल ही में किस भारतीय खिलाड़ी ने अमेरिका के यूजीन में डायमंड लीग प्रतियोगिता के फाइनल में भाला फेंक स्पर्धा में दूसरा स्थान प्राप्त किया है-नीरज चोपड़ा
- नीरज चोपड़ा ने इस प्रतियोगिता में 83.8 शून्य मीटर तक भाला फेंक कर रजत पदक जीता है|
- हाल ही में एशिया कप क्रिकेट के फाइनल में कौन सी टीम जीती है-भारत
- एशिया कप क्रिकेट के फाइनल में कोलंबो में भारत ने श्रीलंका को कितने विकेट से हराया-10
- एशिया कप क्रिकेट के फाइनल में श्रीलंकाई टीम 15.2 ओवर में कितने रनों पर ऑल आउट हो गई-50 रन
- इस मैच में भारत की तरफ से गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट लिए| 51 रन के लक्ष्य को भारत ने महज छह ओवर और एक गेंद में ही पूरा कर लिया| ईशान किशन 18 गेंद पर 23 रन और शुभ्मन गिल 19 गेंद पर 27 रन बनाकर नाबाद रहे|
इसे भी पढ़ें : आप यहाँ नियमित रूप से Daily Current Affairs in Hindi से जुड़े दैनिक समसामयिक प्रश्नों के माध्यम से अपनी तैयारी को मजबूत कर सकतें है| इस लेख के माध्यम से आपको One Liners Quiz के द्वारा देश -दुनिया में डेली घटित घटनाओं से परिचित करवाया जायेगा| आज के इस लेख में हम 18 September 2023 Current Affairs के कुछ मुख्य बिन्दुओं पर चर्चा करेंगें|
इसे भी पढ़ें : 17 September 2023 Current Affairs:Top10 Daily Current Affairs in Hindi